ज़बरन बेदख़ली के विरुद्ध सहायता इकाईभारत मानव बस्तियों, रेहड़ीपटरीफुटपाथ विक्रेता तथा शहरी बेघरों के ज़बरन बेदख़ली को रोकने उससे लड़ने के लिए एक देश व्यापी सहायता इकाई है। यह इकाई बेदख़ली को रोकने लिए होने वाले प्रत्यक्ष फ़ील्ड हस्तक्षेप, पैरवी, समुदाय का क्षमता विकास, शोध और क़ानूनी समाधान के उपायों को जोड़ कर बनता है। हम इसे विभिन्न शहरों में या तो अपनी प्रत्यक्ष उपस्थिति से या फिर शहर विशेष में अपने साथी कार्यकर्ता जोकि शहरी अधिकार के मुद्दे पर काम कर रहे हैं, उनके साथ मिलकर करते हैं।विभिन्न शहरों में जिन समुदायों को बेदख़ली का ख़तरा है या फिर उन्हें उजाड़ दिया गया है उनके लिए हम अलग अलग तरह की सहायता प्रदान करने का प्रयास करते हैं। हम सामाजिक न्याय तथा मानव अधिकार के विचार में विश्वास रखते हैं और इसी हेतु हम शहरी ग़रीब को शहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। शहरी ग़रीब के पर्यावास में यदि कोई भी परिवर्तन होता है तो यह उन्हें असहाय कर देता है।

देश के विभिन शहरों में शुरू हुए नयी बुनियादी ढाँचा विकास योजनाये जैसे आवास, सुविधाएँ और स्वच्छता सम्बन्धी योजनाओं और साथ ही साथ  शहर में ज़मीनी प्रावधान, और नगरीय स्तर के बदलाव कार्य के लागू होने से शहर के बस्तीयों में रहने वाले शहरी गरीब और कमजोर वर्ग बेदख़ली को लेकर और अधिक असुरक्षित हो गए है। हम सहायता इकाई के रूप में विभिन्न समुदायों को क़ानूनी और सामाजिक – राजनैतिक माध्यमों से  सशक्त करने का प्रयास करते हैं। ये सशक्तिकरण तथा सहायता हम उस समुदाय में समुदाय आधारित नेट्वर्क बनाने के माध्यम से करते हैं। ये नेट्वर्क ऐसे सशक्त नेट्वर्क होते हैं जो बेदख़ली के किसी भी स्थिति के बारे में सतर्क रहते हैं। ऐसे ही प्रयास रेहरी-पटरी व फुटपाथ विक्रेता  और शहरी बेघर के मामले में भी करते हैं।

अनौपचारिकता सड़क विक्रय की एक प्रकृति है और अधिकांश समय उन्हें अनौपचारिक होने के कारण ही बेदखल कर दिया जाता है। 2014 में पथ विक्रेता अधिनियम के बाद भी देश में पथ विक्रेताओं को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बेदख़ल किया जा रहा है। हमारी सहायता व समर्थन से कई शहरों जैसे –  राँची, भुवनेश्वर व दिल्ली में पथ विक्रेताओं ने कई बेदखली अभियानों को रोका और अपना काम करते गये।

antievictionsupport.org ज़बरन बेदख़ली के विरुद्ध एक सहायता केंद्र है जो कि किसी भी व्यक्ति, समुदाय या संस्था को जो देश में ज़बरन बेदख़ली के विरुद्ध लड़ना चाहते हैं उन्हें तकनीकी, क़ानूनी और पैरवी के माध्यमों से सशक्त करना चाहता है। इस वेबसाइट पर ज़बरन बेदख़ली से लड़ने हेतु संसाधन हैं, उन संसाधनों के लिंक हैं, कई सारे प्रकाशन हैं, केस स्टडी हैं, रणनीति हैं, और बेदख़ली की ख़बरें हैं। आने वाले समय में हम कई और नयी सहायता के तत्व जोड़ना चाहेंगे जैसे शहरी नियोजन, नक़्शे के माध्यम से बेदख़ली के मुद्दे स्थापित करना, और साथ ही साथ अपने समुदाय में क्षमता विकास को लेकर प्रस्ताव भेजने के लिए लिंक इत्यादि। हम इस वेबसाइट को उन सभी लोगों के परिश्रम, सोंच, विचार और संघर्ष को समर्पित करना चाहते हैं जो अब तक आवास जीविका की लड़ाई से जुड़े रहे हैं और आगे भी जुड़ना चाहते हैं।

हम कैसे काम करते हैं?

हमारा एक सहायता इकाई नम्बर है: 9833900200

यदि कोई बस्तीवासी/बेघर या पथ-विक्रेता इस नम्बर पर कॉल करता है तो हम उस शहर में स्थित हमारे साथी को इसके बारे में अवगत करवाते हैं। 

उसके बाद हम इस प्रक्रिया में काम करते हैं: